यूपी में बसपा का गिरता जनाधार

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी प्रभावशाली भूमिका निभाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का जनाधार तेजी से गिरता नजर आ रहा है। हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में यह तस्वीर और साफ हो गई। राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बसपा की स्थिति बेहद कमजोर रही। पार्टी की 7 सीटों पर जमानत जब्त हो गई, जो उसके गिरते राजनीतिक प्रभाव का संकेत है।

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट, जहां डेढ़ लाख से अधिक मतदाता हैं, वहां बसपा को मात्र 1051 वोट मिले। यह प्रदर्शन बसपा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

वर्तमान में यूपी विधानसभा में बसपा का केवल एक विधायक है, जबकि लोकसभा और विधान परिषद में उसका प्रतिनिधित्व शून्य पर आ गया है। राज्यसभा में भी बसपा के पास अब सिर्फ एक सीट बची है। यह साफ है कि यूपी की राजनीति में बसपा अब लगभग हाशिये पर पहुंच चुकी है। यह गिरावट मायावती के नेतृत्व और पार्टी की रणनीतियों पर सवाल खड़े करती है।

इसे भी पढ़े -  टड़वा पंचायत पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रणविजय तिवारी को मिला चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, समर्थकों में काफ़ी उत्साह
Shiv murti
Shiv murti