RS Shivmurti

टड़वा पंचायत पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रणविजय तिवारी को मिला चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड, समर्थकों में काफ़ी उत्साह

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

टड़वा पंचायत में आगामी पैक्स अध्यक्ष चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार के चुनाव में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रणविजय तिवारी ने अपनी दावेदारी पेश की है। हाल ही में उन्हें चुनाव चिन्ह के रूप में “ब्लैक बोर्ड” मिला है, जो उनके समर्थकों में भारी उत्साह का कारण बना है। ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह रणविजय तिवारी के लिए एक नई पहचान और उम्मीद का प्रतीक बनकर उभरा है।

RS Shivmurti

रणविजय तिवारी के समर्थक इस चिन्ह को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका मानना है कि यह चुनाव चिन्ह उनकी शिक्षायुक्त और सर्वांगीण विकास की सोच का प्रतीक है। समर्थकों का कहना है कि ब्लैक बोर्ड हर घर तक शिक्षा पहुंचाने की एक मजबूत पहचान है और इससे यह संदेश जाता है कि तिवारी जी ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के साथ-साथ कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर भी ध्यान देंगे।

उम्मीद जताई जा रही है कि रणविजय तिवारी अपने चुनाव चिन्ह के साथ पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी होंगे और पंचायत क्षेत्र के विकास में नया मोड़ लाएंगे।
वही पैक्स सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी का चुनाव चिन्ह स्टूल है।

शिवम तिवारी विक्कू

इसे भी पढ़े -  अपना दल एस इकाई वाराणसी की जिला स्तरीय मासिक बैठक
Jamuna college
Aditya