जमीन विवाद: पुत्रों ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी – राजातालाब थाना क्षेत्र के परसूपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास गुरुवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर श्याम लाल यादव (55 वर्ष) की उनके ही दो पुत्रों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जमीन बेचने का विवाद बना हत्या की वजह
मृतक श्याम लाल यादव 10 बिस्वा जमीन बेचने की योजना बना रहे थे। यह निर्णय उनकी तीसरी प्रेमिका पत्नी सीमा के कहने पर लिया गया था। इस निर्णय से नाराज होकर उनके दो बेटों, राजन और दीना, ने हत्या की साजिश रची। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तीन शादियां और विवादित पारिवारिक संबंध
श्याम लाल ने तीन शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी अमरावती देवी अपने बेटे राजन के साथ भिखारीपुर में रहती हैं। दूसरी पत्नी सुरसती देवी का निधन हो चुका है, जिनसे उन्हें एक बेटी साधना और सौतेला बेटा दीना था। तीसरी पत्नी सीमा के साथ वे वाराणसी में किराए के मकान में रहते थे। पारिवारिक विवादों के चलते श्याम लाल पर पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी थी।

हत्या की घटना का खुलासा
हत्या के दिन, राजन और दीना ने बीआरसी केंद्र के पास श्याम लाल पर लाठी-डंडों से हमला कर उनकी जान ले ली। पूछताछ में दीना ने अपराध स्वीकार कर बताया कि श्याम लाल उसके सगे पिता नहीं थे और जमीन बेचने का निर्णय उसे और राजन को नागवार गुजरा।

इसे भी पढ़े -  संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन

पुलिस की कार्रवाई और पारिवारिक पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में पता चला कि श्याम लाल की दूसरी पत्नी सुरसती विद्युत उपकेंद्र राजातालाब में सरकारी पद पर कार्यरत थीं, जिनकी मृत्यु के बाद श्याम लाल को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। उनकी पहली पत्नी से दो पुत्र थे, जिनमें से बड़ा बेटा राजू यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

हत्या की घटना ने परिवार के आपसी कलह और श्याम लाल के विवादित जीवन को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को जेल भेज दिया।

Shiv murti