RS Shivmurti

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता- 2024 के तीसरे दिन ब्लॉक तथा जोन स्तरीय खेलों मे कुल 8299 खिलाडियों ने हिस्सा लिया

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन विकास खंडो आराजीलाइंस, काशी विद्यापीठ,सेवापुरी और नगर क्षेत्र के पांच जोनो आदमपुर,वरुणापार, भेलूपुर ,कोतवाली,दशाश्वमेध में आयोजित हुआ ।
विभिन्न आयु वर्गों अंडर 11, 11 से 14 ,14 से 18,18 वर्ष से अधिक, 40 वर्ष से अधिक वर्ग में विभिन्न खेलों में कुल 8299 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे खो खो 684,कबड्डी मे 3293, एथलेटिक्स मे 1174,रस्सी कूद 1221,चिन अप 835, पुस अप मे 578,रस्सकसी मे 272,वॉलीबॉल मे 608,योग मे 48,कुश्ती मे 30,गोला फेक 149, बैडमिंटन मे 83 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें विभिन्न आयु वर्गों और खेलो में 1700 प्रतिभागी विजेता रहे।
आज के प्रतियोगिताओ का आयोजन ब्लॉक तथा जोन मे कुल 13 स्थलों पर हुआ।
आज के विभिन्न खेलो को देखने के लिए कुल 65717 दर्शक उपस्थित रहे।

RS Shivmurti

आज के खेलो मे विभिन्न जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
डॉ प्रमोद मिश्रपुर एमएलसी
भेलूपुर जोन मे मिठाई लाल भाजपा महानगर महामंत्री,अभिजीत मौर्य नगर अध्यक्ष भाजपा
वरुनापार जोन मे हंसराज विश्वकर्मा एमएलसी ,अशोक कुमार जाटव एडवोकेट महानगर उपाध्यक्ष

कोतवाली जोन जगदीश त्रिपाठी महानगर महामंत्री भाजपा मधुकर चित्रांश उपाध्यक्ष भाजपा गोपाल जी गुप्ता मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया मंडल योगेश सिंह महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा वाराणसी महानगर मंत्री विश्व किसान मोर्चा, अनुज शर्मा योगी मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रामनगर वाराणसी, श्रवण कुमार गुप्ता पार्षद चेतगंज

इसे भी पढ़े -  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दूसरी बार प्रदेश प्रवक्ता बने आनंद तिवारी, कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित
Jamuna college
Aditya