magbo system

Editor

दिनदहाड़े रेलवे कार्यालय सहायक के घर में समान सहित हजारों की चोरी

वाराणसी – सिंगरा थाना क्षेत्र के रेलवे आवास संख्या 206/ एफ न्यू लोको रेलवे कालोनी जल बिहार छित्तूपुर में गेट का ताला काटकर घर में चोरी । जानकारी के अनुसार विकास कुमार सहायक कार्यालय रेलवे मंडल लहरतारा में पोस्ट है। घर के कार्य से अपने गांव चले गए थे। जब रात्रि अपने आवास पहुँचे तो देखा कि गेट का ताला चोरों द्वारा काटकर दरवाजे का ताला तोड़कर दो कुकर , पांच थाली , एक आयरन , दो चार्जर , महंगे कपड़े संस्पेंसन, 15 हजार नगद रुपये इत्यादि चोरी कर ले गए। साथ ही आंगन से लगे 2 फैन भी चोरी कर ले गए। उसी उपरांत रेलवे कर्मचारी ने तुंरन्त इसकी सूचना 112 डायल को दिया। सूचना पर मौके पर स्थानिय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। रेलवे कर्मचारी ने चोरी तहरीर सिंगरा थाने को दी।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment