बीती रात वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा इलाके में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम निशी इलाही था, जो जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्ची बाग इलाके की निवासी थी। घटना के बाद परिजन शव को कच्ची बाग स्थित अपने घर लेकर चले गए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, निशी इलाही के भाई आमिर इलाही ने कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से फायरिंग करने का प्रयास किया। गोली न चलने पर आमिर ने पिस्टल को नीचा कर चेम्बर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की, तभी अचानक गोली चल गई और निशी की छाती में लग गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर दशाश्वमेध पुलिस ने जैतपुरा पुलिस के साथ मिलकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेजा। निशी के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आरोपी आमिर इलाही की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने यह भी बताया कि गोली चलाने में उपयोग की गई पिस्टल अवैध थी या लाइसेंसी, इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस उपायुक्त काशी कमिश्नरेट, गौरव बंसवाल, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे मौके पर मौजूद थे। सभी संबंधित अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
गणपत राय