RS Shivmurti

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक अभियुक्त गिरफ्तार, दूसरा फरार

खबर को शेयर करे

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने 20 नवंबर 2024 को विथर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मुठभेड़ में शातिर अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान को गिरफ्तार किया।

RS Shivmurti

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज़मगढ़ से जौनपुर की ओर आ रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। बचने के प्रयास में बाइक फिसलने पर एक व्यक्ति भाग गया, जबकि दूसरे ने पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग कर अभियुक्त को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घटनास्थल से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मिस फायर कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान
  • पता: निवासी चोरसंड, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर

फरार अभियुक्त:

  • नाम: विशाल कनौजिया, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर

बरामदगी:

  1. बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
  2. देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा व एक मिस फायर कारतूस

आपराधिक इतिहास:
मोहम्मद उमर पर कुल 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास (धारा 307), एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, व आबकारी अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष श्री फूलचंद पाण्डेय
  • चौकी प्रभारी गौरा उपनिरीक्षक श्री रवि प्रकाश
  • अन्य पुलिसकर्मी: रामचंद्र सिंह, सुबाष यादव, विजय दूबे, लल्लन राम, वीरेन्द्र यादव

घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े -  PM के आगमन को लेकर वाराणसी में रुट डायवर्जन लागू
Jamuna college
Aditya