खोए बच्चे को पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

खबर को शेयर करे

वाराणसी।लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए रविवार की सुबह लहरतारा कबीर मठ के पास से परिजनों से बिछड़े एक अबोध बालक को कुछ ही घण्टों में परिजनों को ढूंढ कर मिलवा दिया।जानकारी के मुताबिक साधु बाग थाना बभनी सोनभद्र निवासी रामदयाल अपने 5 वर्षीय पुत्र कृष्णा के साथ लहरतारा क्षेत्र के कबीर मठ आया था।और वह कहीं गुम हो गया।पिता ने इसकी सूचना लहरतारा चौकी पर पहुँचकर इंचार्ज राहुल सिंह को दी।राहुल सिंह ने फैंटम को लगाने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्चे की तस्वीर प्रसारित कर उसे उसके परिजनों से मिलाने का आह्वान किया। पुलिस की तत्परता के कारण कुछ देर में लोगों ने बच्चे को लहरतारा चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया।बच्चे के मिलने के बाद परिजनों ने
लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, कांस्टेबल धर्मवीर व पवन तिवारी की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े -  CM ने विभागवार परियोजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
Shiv murti
Shiv murti