RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा साइबर अपराध पर समीक्षा गोष्ठी, दिए गए अहम दिशा-निर्देश

खबर को शेयर करे

18 नवम्बर 2024, वाराणसी – पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में साइबर अपराध पर एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

RS Shivmurti

मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं:

  1. साइबर सुरक्षा जागरूकता सेल का गठन
    पुलिस आयुक्त ने “Cyber Security Awareness Cell” के गठन का निर्देश दिया। यह सेल प्रतिदिन एक स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करेगा।
  1. साइबर थाने में कर्मचारियों की अतिरिक्त नियुक्ति
    साइबर अपराधों में बढ़ोतरी को देखते हुए, पुलिस आयुक्त ने साइबर थाने में 05 निरीक्षकों, 05 उप-निरीक्षकों और 10 आरक्षियों की अतिरिक्त नियुक्ति का आदेश दिया।
  2. हिस्ट्री-शीट और निगरानी
    साइबर अपराधों में पकड़े गए अपराधियों की सतत निगरानी के लिए उनकी हिस्ट्री-शीट खोले जाने का निर्देश दिया गया।
  3. फोन नंबरों की ब्लॉकिंग
    साइबर अपराधों में इस्तेमाल हो रहे फोन नंबरों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने का आदेश दिया। अब तक वाराणसी पुलिस द्वारा 3500 से अधिक संदिग्ध फोन नंबर ब्लॉक किए जा चुके हैं।
  4. पीड़ितों का धन वापस कराना
    साइबर फ्रॉड के अपराधों में पीड़ितों का पैसा वापस कराने के प्रयासों को और तेज करने के निर्देश दिए गए।
  5. साइबर अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश
    पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराध के हर मुकदमे की गहन जांच करने और संलिप्त गैंग का पर्दाफाश करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
  6. अपराधियों की निगरानी
    पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में संबंधित जनपद के पुलिस अधीक्षक को सूचित करने का निर्देश दिया गया, ताकि वह भी उनकी निगरानी कर सकें।
  7. 2024 में की गई कार्रवाई
    वाराणसी पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 117 साइबर अपराधों के अभियोग दर्ज किए गए, जिसमें 63 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 5 करोड़ 35 लाख रुपये की रिकवरी की गई।
इसे भी पढ़े -  अधिवेशन में उठा वन नेशन,वन एजुकेशन की मांग

गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, प्रभारी साइबर क्राइम थाना और प्रभारी साइबर सेल अपने कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे।

सोनाली पटवा

Jamuna college
Aditya