magbo system

Editor

दो दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ,निकली कलश यात्रा

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड के मरूई गांव में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ हुआ। बृहस्पतिवार को बेदीपूजन , मंडप पूजन, गणेश पूजा के बाद कलश यात्रा निकाली गई। अग्नि स्थापना के बाद यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। यज्ञ आचार्य पंडित गंगाधर पाठक ने बताया कि देव दीपावली के उपलक्ष में इस यज्ञ का कार्यक्रम किया जाता है । देवउठनी एकादशी को भगवान विष्णु सयन कच्छ से उठ जाते हैं इसके बाद मंगल कार्य शुरू हो जाता है। इस यज्ञ से मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि आता है एवं सनातन धर्म का भी उत्थान होता है। इस मौके पर पुरोहित अमरेंद्र उपाध्याय, दीपक पांडेय, नीरज पांडेय, सनत कुमार त्रिपाठी, संजू तिवारी ने पूजा पाठ कराया।यजमान गण में सपरिवार सूर्यबली सिंह, सपरिवार ग्राम प्रधान अजय सिंह, परेमेश कुमार सिंह, सपरिवार विनय कुमार सेठ सहित गांव की स्त्री पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment