RS Shivmurti

विधायक ने जगतपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। जिसका उद्घाटन रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलित व हरी झंडी दिखाकर किया।खेल प्रतियोगिता में 11 वर्षीय100 मीटर बालक वर्ग में प्रवेश प्रथम,200 मीटर में मोहन बैरवन से, बालिका वर्ग 100 मीटर में नैन्सी राजभर दरेखू से तथा 200 मीटर में अंजलि जगतपुर से तथा 18 वर्षीय बालक वर्ग कबड्डी में जगतपुर इंटर कॉलेज वाराणसी विजेता रहा।कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार सिंह ने किया।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ,खेल अध्यापक जगजीत सिंह व सुशीला सिंह ,खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव एवं नोडल शिक्षण संकुल राजदेव राम ग्राउंड नोडल,सुरेंद्र सिंह व ज्योत्सना सिंह सहित हरदतपुर न्याय पंचायत के सभी प्रधानाचार्य व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  केन विलियमसन का अजीबोगरीब बोल्ड आउट, मैदान में दिखी निराशा
Jamuna college
Aditya