RS Shivmurti

क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु रोहनिया पुलिस ने किया गश्त व वाहन चेकिंग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया।एकादशी त्यौहार तथा आगामी देव दीपावली एवं वीवीआईपी के आगमन को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मंगलवार की देर शाम एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला तथा मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड बैरवन से मोहनसराय चौराहा होते हुए कनेरी गेट तक पैदल गश्त किया। इसके साथ-साथ मोहनसराय पुलिस चौकी के पास हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन पर नंबर प्लेट न होने तथा चालकों के पास हेलमेट न होने पर चालान काटा गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  शादी के दौरान दहेज की मांग पर दूल्हा पक्ष ने किया विवाह से इनकार, पीड़ित पिता ने थाने में दी तहरीर
Jamuna college
Aditya