RS Shivmurti

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर चला योगी का हथौड़ा, एफआई हॉस्पिटल सील

खबर को शेयर करे

लखनऊ: राजधानी में रविवार को माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई की गई. बिल्डर सिराज इकबाल अहमद का न्यू एफआई हॉस्पिटल भी सील किया गया. सिराज के एफआई टावर की पार्किंग खाली कराई गई. एफआई टावर पर बने 2 फ्लोर अवैध घोषित किए गए हैं. 24 फ्लैट और एक पेंट हाउस को अवैध घोषित करके ध्वस्त किया जा रहा है. दो फ्लोर अवैध घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू भी हो गई. मुख्तार अहमद के करीबी बिल्डर शोएब इकबाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. मोनिस इकबाल, सिराज इकबाल के खिलाफ भी एफआईआर की गई है. सभी के खिलाफ कैसरबाग में FIR दर्ज की गई. टावर के गैराज को LDA की टीम ने तोड़ना शुरू कर दिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्रवाई शुरू हुई.
इस संबंध में पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच में बातचीत शनिवार को हुई थी. इसमें तय हुआ था कि पुलिस और एलडीए की सूची के हिसाब से कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके साथ ही लखनऊ पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त दल ने एक्शन शुरू कर दिया है. मुख्तार अंसारी के अर्थतंत्र पर यह बड़ा प्रहार है. गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी बिल्डरों पर यह कार्रवाई पिछले करीब 2 साल से चल रही है और सिराज इकबाल पर इस बड़े एक्शन का आगाज अब हो सका है. इन अवैध निर्माण में न केवल बिल्डिंग में लॉज का उल्लंघन हुआ है, बल्कि इसमें लगा पैसा भी आपराधिक तरीकों से कमाया गया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लंबी निशानदेही और नोटिस देने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण का पूरा अमला रविवार होने के बावजूद जमा हुआ है और कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. दूसरी ओर निकट भविष्य में इन सारे बिल्डरों की गिरफ्तारी किए जाने की भी संभावना है. जो इस अवैध निर्माण से जुड़े हुए हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चंदौली:गुरुपूर्णिमा के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन
Jamuna college
Aditya