RS Shivmurti

देव दीपावली और शिव महापुराण कथा के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आगामी देव दीपावली पर्व और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी शहर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान रामनगर गंगा तट पर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में 20 से 26 नवंबर तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम के साथ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को देखते हुए सुरक्षा, आवागमन, पार्किंग और अन्य सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त ने कथा स्थल पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती हेतु अस्थायी पुलिस चौकी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला पुलिस और सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा नदी में बैरिकेटिंग की जाएगी और एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी फ्लड कंपनी के जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने आयोजकों को कथा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और श्रोताओं के लिए पर्याप्त एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस आयुक्त यातायात राजेश पाण्डेय, नगर निगम, पीडब्लूडी, जल निगम आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष बने अमित पाण्डेय, प्रखर शुक्ला कोषाध्यक्ष नियुक्त
Jamuna college
Aditya