वाराणसी, 10 नवम्बर 2024: वाराणसी के काजिसादुल्लापूरा मोहल्ले में स्थित पूर्व सरदार हाजी अब्दुल कलाम के आवास पर आज बुनकर बिरादराना तंजीम बायींसी की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बायींसी तंजीम के वर्तमान सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफीजी ने की, जिसमें पूरे काबीना के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य इस साल होने वाली अगहनी जुमे की नमाज की तैयारियों पर चर्चा करना था। सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने कहा कि यह परंपरा सदियों पुरानी है और इसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 29 नवम्बर 2024, शुक्रवार को पूरानापुल पुल्कोहना ईदगाह में अगहनी जुमे की नमाज अदा की जाएगी। परंपरा के अनुसार, नमाज के बाद दुआखानी का आयोजन होगा, जिसमें देश की तरक्की, आपसी भाईचारे और वर्तमान में फैली बीमारियों के खत्म होने की दुआ की जाएगी। साथ ही, सभी के कारोबार में बरक्कत और लोगों की परेशानियों के दूर होने के लिए भी दुआखानी की जाएगी।
इस अवसर पर सरदार हाजी मोइनुद्दीन ने सभी बुनकर भाइयों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानें बंद कर इस विशेष नमाज में शामिल हों। बैठक में हाजी बाबू, गुलाम मोहम्मद उर्फ दरोगा, अफरोज अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी यासीन, गुलशन अली पार्षद, मौलाना जहिर अहमद, हाफिज हाजी नसीर, हाजी महबूब अली, बाबू लाल किंग, हाजी तुफैल, हाजी इस्तियाक, मौलाना शकील अहमद, हाजी गुलाब, हाजी मतिउल्लाह, हाजी मोइनुद्दीन छोटाक, मोहम्मद हारून, मोहम्मद अहमद, हाजी मोहम्मद स्वालेह, हाजी मुमताज, हाजी नईम, हाजी इमरान, हाजी जावेद, हाजी मुस्ताक, हाफिज अलीम, शमीम अंसारी, हाफिज अब्दुल रहमान, हाजी रमजान और अन्य काबीना के सदस्य भी उपस्थित थे।