magbo system

दूल्हे समेत 3 की मौत, 21 दिन बाद होनी थी शादीखरीदारी करने लखनऊ आ रहे थे, सरिया से लदे ट्रक में घुसी कार, 2 दोस्त घायल

लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे सहित तीन युवकों की मौत हो गई। ये पांच दोस्त फर्रुखाबाद से शशांक राठौर की शादी की खरीदारी करने के लिए लखनऊ आ रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार काकोरी थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले एक सरिया से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही शशांक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवकों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शशांक राठौर, शिवम यादव और अनुज राठौर को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवक, अमन और शांतनु, घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शशांक राठौर की शादी 2 दिसंबर को तय थी, लेकिन इस हादसे ने एक खुशहाल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। घटना ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि समाज को भी गहरी संवेदना में डूबो दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबर को शेयर करे