पंजाब मेल ट्रेन आज बदले मार्ग से संचालित

खबर को शेयर करे

वाराणसी। रायबरेली-रूपामऊ रेलखंड के बीच पावर ब्लॉक के चलते रविवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण से पंजाब मेल और जनता एक्सप्रेस को बदलकर वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें अब मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, उतरेटिया और लखनऊ होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।

रेल प्रशासन द्वारा किए गए इस परिवर्तन का उद्देश्य पावर ब्लॉक के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध सेवा प्रदान करना है। इसके कारण यात्रियों को अपनी यात्रा योजना में बदलाव की संभावना है। रेलवे विभाग ने यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए मार्ग में विभिन्न स्टेशनों पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़े -  आईसीएआर-सीएएफटी द्वारा समर्थित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत संकाय सदस्यों ने किया आइसार्क का दौरा
Shiv murti
Shiv murti