RS Shivmurti

काशी-तमिल संगमम में अनोखी पाठशाला, हर तरफ हो रहा चर्चा

खबर को शेयर करे

नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा वाराणसी के नमो घाट पर पाठशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें वाराणसी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को तमिल भाषा की जानकारी दी जाती है। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा कई पुस्तक भी तैयार की गई है जिसके माध्यम से हिंदी से तमिल बोलना सीख जा सकता है।

RS Shivmurti

नमो घाट पर सुबह अलग-अलग विद्यालय के बच्चे पहुंचते हैं जहां पर नेशनल बुक ट्रस्ट के कुशल विशेषज्ञों द्वारा उन्हें तमिल भाषा बोलने की विस्तृत जानकारी दी जाती है इसके अलावा प्रश्न उत्तर भी किया जाता है। इस पूरे आयोजन में शामिल होकर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखाई देते हैं बनारस के गंगा घाट पर बनी सीढ़ियों पर बैठकर बड़े ही मन से इस पाठशाला में भाग लेते हैं।

इस पाठशाला में गणित, विज्ञान, कॉमर्स नहीं बल्कि 2 राज्यों के कला, संस्कृति और आध्यात्म के महापुरुषों के बारे में स्टूडेंट्स को बताया जा रहा है। इस अनोखे आयोजन को लेकर‌‌ विद्यालय इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस पाठशाला में यहां स्टूडेंट्स की भीड़ भी हो रही है।

नेशनल बुक ट्रस्ट से जुड़े कर्मचारी ने बताया कि यह पाठशाला छात्र छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। इसके जरिए लोग दक्षिण भारत के उन बातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं जो शायद ही उन्होंने इसके पहले कभी सुनी होंगी।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 12वीं का रिजल्ट जारी
Jamuna college
Aditya