ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा सकुशल हुआ संपन्न

खबर को शेयर करे

रोहनिया।छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को मोहनसराय,गंगापुर, राजातालाब,भीमचण्डी, पयागपुर, असवारी,महगांव,चंदापुर, जयापुर, जख्खिनी, शाहंशाहपुर,पनियरा, भवानीपुर, बढईनी,भदरासी,जगरदेवपुर,काशीपुर,शहावाबाद, दरेखु,रोहनिया, अखरी, अमरा, लठिया,बच्छाव,शुलटंकेश्वर घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों की ब्रती महिलाओं ने भोर में टोलिया बनाकर छठ माई की गीत गाते हुए तालाबों में खड़ी होकर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा का समापन किया।जिसके दौरान तालाबों व घाटों पर आकर्षक रंग विरंगे झालर से सजावट किया गया था।

इसे भी पढ़े -  अनुवाद टूल्स की परत-दर-परत पड़ताल
Shiv murti
Shiv murti