RS Shivmurti

चंदौली जनपद में छठ महापर्व: रेवसा ग्राम सभा में श्रद्धा और उमंग के साथ हुआ आयोजन

खबर को शेयर करे

छठ महापर्व का आयोजन चंदौली जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं ने छठ व्रत रखकर संध्या बेला में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल कामना की। इस धार्मिक पर्व में आस्था और श्रद्धा का माहौल छाया रहा, जिसमें स्थानीय निवासियों और अन्य श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही।

RS Shivmurti

रेवसा ग्राम सभा में इस लोकपर्व का विशेष महत्व है। लगभग 50 वर्षों से यहां छठ महापर्व पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व का आयोजन ग्रामवासियों के समर्पण और श्रद्धा का प्रतीक है। रेवसा के निवासी पंकज राय, शशि राय, अनुपम राय, कृपा राय, बबलू राय, संजय सिंह और अन्नू राय ने विशेष रूप से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। ग्रामवासियों के साथ-साथ इन व्यक्तियों ने भी पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

गांव के प्रमुख तालाब के किनारे पूजा की व्यवस्था की गई, जहां छठी मइया के गीत गाते हुए व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया, और सबके चेहरों पर खुशी की झलक थी। परिवार के सभी सदस्य, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, अपने पारंपरिक परिधान में सजधज कर कार्यक्रम में शामिल हुए। तालाब के किनारे सजावट और रोशनी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।

छठ महापर्व के अवसर पर रेवसा ग्राम सभा में विशेष सावधानी भी बरती गई। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़े -  छठ पूजा पर 7 नवंबर को वाराणसी में स्थानीय अवकाश घोषित
Jamuna college
Aditya