RS Shivmurti

भेलूपुर हत्याकांड: मुख्य आरोपी राजेंद्र गुप्ता की लाश रोहनिया में मिली

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा–वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाले राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के खेत में मिला है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

RS Shivmurti

सूत्रों के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस के गिरफ्त से बचने के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अपने परिवार की हत्या करने के बाद फरार होने की कोशिश में था, लेकिन परिस्थितियों के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हत्याकांड की पृष्ठभूमि

घटना के अनुसार, राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटे नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटे सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष), और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के पीछे ज्योतिष विद्या का प्रभाव भी सामने आया है, जिसमें बताया गया कि एक ज्योतिषी ने राजेंद्र को उसकी पत्नी को तरक्की में बाधा मानने के लिए उकसाया था, जिसके बाद उसने यह क्रूर कदम उठाया।

घटना के समय घर में राजेंद्र की वृद्ध मां भी मौजूद थीं, लेकिन अधिक उम्र के कारण वे किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल नहीं हो सकीं। राजेंद्र के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस भीषण घटना की भनक नहीं लगी। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है, और राजेंद्र के आत्महत्या की परिस्थितियों की पुष्टि की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी: रेवड़ी तालाब में नेपाली युवक का हमला, पांच लोग घायल, जनता ने थाने पर किया हंगामा
Jamuna college
Aditya