दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक निर्वाचन का परिणाम घोषित

खबर को शेयर करे

रोहनिया–राजातालाब दी तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणाम देर शाम शनिवार को परिणाम घोषित हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर मुखराज तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव तथा महामन्त्री पद पर नागेश कुमार उपाध्याय तथा सहायक सचिव प्रशासन पर रितेश कुमार निर्वाचित हुए।
बता दे की चुनाव परिणाम सुबह 10 बजे तहसील परिसर में वोटो की गिनती की जा रही जिसमे देर शाम परिणाम घोषित किया।
ये हुए निर्वाचित
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रथम स्थान मुखराज 699 मत से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए तथा दूसरा स्थान पर रहे चंद्रशेखर उपाध्याय 593 मत तीसरे स्थान पर राजेश कुमार सिंह 304 चौथे स्थान पर श्री राम सिंह पटेल रहे।
।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रथम स्थान अखिलेश कुमार श्रीवास्तव को 845 मत पाकर निर्वाचित हुए वही दूसरे स्थान पर रामचंद्र सिंह पटेल 652 मत पड़े।
महामंत्री पद पर प्रथम स्थान पर नागेश कुमार उपाध्याय 937 मत पाकर निर्वाचित हुए तो वही दूसरे स्थान पर अनिल कुमार सिंह 362 तथा तीसरे स्थान पर अमृत कुमार सिंह पटेल 194 मत तो चौथे स्थान पर श्यामधर को106 मत पड़े।
सहायक सचिव प्रशासन पर रितेश कुमार को 756 मत पाकर निर्वाचित हुए तो दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ कुमार राय को 429मत तो वही तीसरे स्थान पर राजकुमार यादव को 397 में मत पड़े।
इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन व बनारस बार एसोसिएशन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
वही चुनाव समिति की सदस्य दिनेश शर्मा ने बताया कि दी तहसीलदार एसोसिएशन के बाकी अन्य पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए थे जिनको भी प्रमाण पत्र दिया गया।

इसे भी पढ़े -  PM के आगमन को लेकर वाराणसी में रुट डायवर्जन लागू
Shiv murti
Shiv murti