हाईवे पर खड़ी ट्रक के पीछे भिड़ी ट्रक, चालक की मौत ,खलासी घायल

खबर को शेयर करे

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत करनाडाड़ी ओवरब्रिज के पास हाईवे पर शुक्रवार की रात में लगभग 11:30 बजे ट्रक एक्सीडेंट में संभल रोड जामा मस्जिद के पास थाना मार्केट मुरादाबाद निवासी 30 वर्षीय ड्राइवर आशिक की मौके पर ही मौत हो गई तथा 25 वर्षीय खलासी शौकीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मृतक ड्राइवर की शव को अपने कब्जे में लिया तथा घायल खलासी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाडाडी ओवर ब्रिज के पहले बेलवा बाबा के पास हाईवे अखरी की ओर से मोहनसराय की तरफ जाते समय सामने से जा रही ट्रक अचानक ब्रेक मारकर हाईवे पर रुक गई जिसके पीछे से आ रही ट्रक असंतुलित होकर ट्रक के पीछे टकरा गयी। ट्रक पर लोहे की पाइप लगी हुई थी जो तेज रफ्तार से केबिन को तोड़ दिया जिससे मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। मृतक ड्राइवर आशिक तथा घायल खलासी शौकीन दोनों आपस में सगे भाई थे।

इसे भी पढ़े -  संभल के प्राचीन मंदिर में हनुमान आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Shiv murti
Shiv murti