थाना गाजीपुर क्षेत्र में मदिरा दुकानों की सघन चेकिंग अभियान

Shiv murti

लखनऊ/उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, आबकारी आयुक्त एवं लखनऊ पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ द्वारा किया गया, जिसमें आबकारी निरीक्षक सेक्टर-3 ने सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर और प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर के साथ मिलकर थाना गाजीपुर क्षेत्र में स्थित पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट आदि स्थानों पर संचालित मदिरा दुकानों की सघन चेकिंग की और आसपास का तलाशी अभियान भी चलाया।

इसके अतिरिक्त, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-11 लखनऊ और उनकी टीम ने सिकंदरपुर देशी, बियर, बंथरा मॉडल शॉप, बंथरा विदेशी, कटी बगिया देशी, विदेशी, बियर, और हरौनी विदेशी दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। अभियान के दौरान आबकारी टीम ने गुप्त रूप से शराब की दुकानों से शराब भी खरीदी, ताकि गुणवत्ता और विक्रय प्रक्रिया का सत्यापन किया जा सके। साथ ही, लखनऊ-कानपुर रोड पर स्थित ढाबों की चेकिंग कर अवैध मदिरापान पर कड़े निर्देश दिए गए।

दीपावली त्योहार के मद्देनजर, जनपद की सभी मदिरा दुकानों पर विशेष निगरानी रखने और अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti