RS Shivmurti

आगामी पूजनोत्सव को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय गोवर्धन पूजा समिति की बैठक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।अखिल भारतीय गोवर्धन पूज्नोत्सव आगामी 1 नवंबर की तैयारी को लेकर रविवार को साई उत्सव वाटिका लान रामनगर एडवोकेट मुरारी लाल यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु अपील किया।
बैठक का संचालन महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद यादव गप्पू ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से अशोक यादव (अध्यक्ष यादव समाज ट्रस्ट) कैलाश यादव,पारस यादव पप्पू “महामंत्री,
विनोद यादव गप्पू “अध्यक्ष,सीताराम यादव “कोषाध्यक्ष, सीताराम यादव, श्रीप्रकाश यादव मुन्ना डा. उमाशंकर यादव प्रो रामलोचन यादव डा. प्रवीण यादव डा.भारत भूषण यादव डा. बलिकरन यादव पूर्व डीआईजी पार्षद अमरदेव यादव पार्षद रामकुमार यादव एडवोकेट पार्षद संजय यादव आनंद यादव अजय यादव अज्जू
जय प्रकाश यादव पप्पू
भोला यादव
संतोष पहलवान
बच्चे लाल पहलवान राजेश अहीर ,विजय यादव एडवोकेट दिनेश यादव पप्पू दीपक यादव शिवांशु यदुवंशी विजय यादव समाजसेवी दीपक यादव सुजीत यादव गाजीपुर अभय स्वाभिमानी जितेंद्र यादव टाइगर यादव मदन यादव सुभाष यादव आदि सहित काफी संख्या में यादव समाज के जिम्मेदार लोग उपस्थि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का कार्य शुरू
Jamuna college
Aditya