RS Shivmurti

चंदौली की बेटी हुमा तनवीर को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

डीडीयू नगर, चंदौली की बेटी हुमा तनवीर को दुनिया की सबसे प्रेरणादायक महिलाओं में स्थान दिया गया है और उन्हें एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिल्ली के रैडिसन ब्लू होटल में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ़्रेंस के दौरान यह पुरस्कार हुमा को प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने न केवल चंदौली बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।

RS Shivmurti

हुमा तनवीर के इस सम्मान से चंदौली में गर्व का माहौल है, और उनके इस अद्वितीय योगदान ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ावा दिया है।

गणपत राय

इसे भी पढ़े -  पिता ने ठेला लगाकर बेटे गोविंद को बनाया डिफ्टी इंजीनियर
Jamuna college
Aditya