RS Shivmurti

मिर्जामुराद में ट्रक के केबिन में फनधारी सांप दिखने से मचा हड़कंप

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद, वाराणसी: शुक्रवार को मिर्जामुराद कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक के केबिन में अचानक एक फनधारी सांप दिखाई दिया। इस घटना ने ट्रक चालक उपेंद्र कुमार को गहरे भय में डाल दिया। उपेंद्र, जो सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के निवासी हैं, कार्बन लदा ट्रक लेकर वाराणसी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने सांप को अपने केबिन में देखा, उन्होंने डर के मारे ट्रक को तुरंत रोक दिया और बिना किसी देरी के छलांग लगाकर बाहर कूद गए।

RS Shivmurti

इस अप्रत्याशित घटना के कारण वहां हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाहन स्वामी रामकुमार ने तुरंत मिर्जामुराद के निवासी रतन कोबरा को बुलाया, जो सांप पकड़ने में माहिर माने जाते हैं।

रतन कोबरा ने साहस और कुशलता के साथ बिना किसी उपकरण के अपने हाथों से सांप को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी इस निडरता ने न केवल ट्रक चालक उपेंद्र कुमार को राहत पहुंचाई, बल्कि अन्य लोगों को भी चैन की सांस लेने का मौका दिया। सांप को पकड़े जाने के बाद, उपेंद्र ने राहत की सांस ली और अपने ट्रक के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी मंडल की महिला एवं पुरुष हैंडबॉल टीम का चयन संपन्न, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
Jamuna college
Aditya