magbo system

Editor

समाजवादी पार्टी के दिलशाद अहमद को सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया

कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में सेवा कार्य के लिए दिलशाद अहमद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसपी सिंह और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव ने सपा से दिलशाद अहमद को प्रमाण पत्र देकर उनके सेवा कार्यों की सराहना की।

VK Finance

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने दिलशाद अहमद के कार्य की सराहना की और उनके योगदान को सराहा। दिलशाद अहमद ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की सराहना व्यक्ति को अपने कार्यों में सुधार लाने और प्रेरणा प्राप्त करने में सहायक होती है। दिलशाद ने बताया कि समाज की सेवा करना उनका उद्देश्य है और उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके कार्य को मान्यता मिली है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का भी मानना है कि समाज में ऐसे सेवा कार्यों को पहचान और सराहना मिलनी चाहिए ताकि और लोग भी समाज सेवा की प्रेरणा ले सकें।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment