वाराणसी से आई कार्ड का नवीनीकरण कराने आए अधिवक्ता सिविल लाइंस के एक होटल के कमरे में शुक्रवार को मृत पाए गए। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक वाराणसी के गंगोत्री नगर कॉलोनी शिवपुर निवासी विजय कुमार मिश्रा (40) पुत्र शिव सहाय मिश्रा अधिवक्ता थे। बताया गया कि गुरुवार को बार काउंसिल में अपने आई कार्ड का नवीनीकरण करवाने आए थे। वह सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रुके थे। शुक्रवार को उनकी पत्नी ने कई बार कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटलकर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस ने आवाज दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। कमरे में झांककर देखा तो विजय कुमार मृत पड़े थे। जानकारी होने पर अधिवक्ता के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया अधिवक्ता गिर पड़े थे जिससे उनकी गर्दन मुड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामश्रय यादव ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उनकी मां की बीमारी से मौत हो गई थी। इसकी वजह से वह अवसाद में रहते थे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई होगी।