RS Shivmurti

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शराब पीने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार ने अपनी आबकारी नीति में शराब पीने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है, क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या पर करीब एक घण्टा ज्यादा समय तक शराब दुकाने खुली रहेगी, मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि क्रिसमस के उत्सव के एक दिन पूर्व दिनांक 24-12-2023 तथा नये वर्ष के आगमन के एक दिन पूर्व दिनांक 31-12-2023 को मदिरा की समस्त फुटकर दुकानों से बिकी का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में 36 मीटर चौड़े होंगे पांच चौराहे, चांदपुर होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा चौराहा
Jamuna college
Aditya