ओबरा/सोनभद्र- छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी ने बताया कि ओबरा तापीय विद्युत परियोजना द्वारा विगत कई वर्षों से ओबरा इण्टर कॉलेज संचालित किया जा रखा था जिससे प्रमुख रूप से कार्यरथ चतुर्थ श्रेती कर्मचारी के बच्चों के साथ ओबरा के साथ आस पास के कई गांव के बच्चे कम पैसे में इंटर तक कि शिक्षा प्राप्त कर के समाज के मुख्य धारा से जुड़ते थे विद्यालय को एकाएक निजीकरण कर देने के कारण क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक रूप के बच्चे शिक्षा से वहीत रह जा रहे हैं
विद्यालय के निजीकरण हो जाने के कारण सबसे बड़ी समस्या बढ़ी हुई हुई फीस ,छात्र छात्राओं के आर्थिक रूप से कमजोर होने पर साथ होने वाले दुर्व्यवहार विद्यालय द्वारा जबरन धन वसूली जैसी प्रमुख समस्या उत्पन हुई । क्षेत्र के अधिकांश पारिवारिक पृष्ठभूमि अति पिछड़े क्षेत्र से आते हैं जो इतने महंगे फीस में अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा नहीं कर पाएंगे क्षेत्र की भलाई व उत्थान के लिए विद्यालय का प्रांतिकरण किया जाना चाहिए । इस दौरान ऋषभ मिश्रा आनंद कुमार अंशु माथुर राहुल वर्मा अजय खरवार आदि छात्र उपस्थित रहे