magbo system

अनियंत्रित होकर आटो पलटने से दो घायल

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत शहावाबाद में गुरुवार को अदलहाट मिर्जापुर निवासी दो सगे भाई रीतेश व छब्बी आटो से सवारी छोड़ने वाराणसी आये थे। छोड़कर वापस जाते समय काफी तेज गति होने से आटो अनियंत्रित होकर मेन रोड से जाकर सर्विस रोड पर पलट गयी जिससे दोनो घायल हो गये मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को ईलाज के लिये भेजा।

खबर को शेयर करे