RS Shivmurti

वरिष्ठ पत्रकार गणपत राय के परिवार में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वरिष्ठ पत्रकार व ब्यूरो चीफ गणपत राय की बेटी रचना सिंह और उनके दामाद आशीष सिंह का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया, जो पूरे परिवार के लिए एक विशेष अवसर बन गया। इस मौके पर गणपत राय, उनकी पत्नी कुसुम राय, और रचना के सास-ससुर, सुमन सिंह और अमरनाथ सिंह भी उपस्थित थे। परिवार के सदस्यों ने इस अवसर को बेहद धूमधाम से मनाया, जिसमें ढेर सारे खुशियों और हंसी-ठहाकों का दौर चला।

RS Shivmurti

बच्चा बीरा सिंह भी इस समारोह का हिस्सा बना और अपनी खुशी छिपा नहीं सका। उसका उत्साह पूरे परिवार में फैल गया। जश्न में परिवार के सभी सदस्य एकत्र हुए, जहां उन्होंने एक-दूसरे के साथ विशेष पल बिताए और यादगार लम्हों को साझा किया।

रचना और आशीष के जन्मदिन के इस विशेष आयोजन ने परिवार के रिश्तों को और मजबूत किया और सबके बीच आपसी प्रेम और सहयोग का एक नई मिसाल पेश किया। सभी ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।

इसे भी पढ़े -  धन्वंतरी हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम, चंदौली में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
Jamuna college
Aditya