बड़ालालपुर स्टेडियम में आज वाराणसी मंडल के सब जूनियर बालिकाओं की हैंडबॉल टीम के चयन की प्रक्रिया पूरी हुई। इस चयन प्रक्रिया में कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 14 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगामी प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए चुना गया। यह प्रतियोगिता 25 से 28 अक्टूबर तक अयोध्या में आयोजित की जाएगी।
चयनित टीम में वाराणसी और चंदौली जिले की बालिकाएं शामिल हैं। टीम में वाराणसी से अंतिमा मौर्या, नव्या मौर्या, उज्जला, काजल, सपना कुमारी, सेजल सिंह, अनेशा सिंह, स्नेहा चौहान, काजल पटेल, वंशिका प्रजापति का चयन हुआ है, जबकि चंदौली से तृप्ति और पायल कुमारी ने अपनी जगह बनाई। इसके अलावा, मानसि यादव और रितिका पटेल को अनारक्षित खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी तरुण कुमार को सौंपी गई है।
चयन प्रक्रिया में प्रमुख भूमिका निभाने वाले चयनकर्ताओं में प्रखर शुक्ला, मंडल प्रतिनिधि हैंडबॉल संघ वाराणसी, सूर्यभान, अमित पांडे, और कोच तरुण कुमार उपस्थित थे। टीम का गठन पूरी पारदर्शिता और खिलाड़ियों की प्रतिभा के आधार पर किया गया है।
वाराणसी मंडल ओलिंपिक संघ के महासचिव अमित पांडे ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है और खिलाड़ियों को अयोध्या प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है।