magbo system

महिला का पर्स छीनकर भागे बदमाश


वाराणसी।फुलवरिया से ओवरब्रिज के रास्ते लहरतारा क्षेत्र में खरीददारी करने आयी महिला का पर्स बाइक सवार उचक्के रविवार की देर रात उस वक्त ले भागे जब वह अपने पति के साथ ओवरब्रिज के रास्ते पैदल ही अपने घर जा रही थी।पति द्वारा 100 नंबर पर सूचना दी गई। दस मिनट में पीआरवी भी पहुँच गई। महिला ने मडुवाडीह थाने में तहरीर दी है।
मूलरूप से फुलवरिया क्षेत्र निवासी सुशांत श्रीवास्तव अपने पत्नी स्वाति श्रीवास्तव के साथ रविवार की रात खरीददारी करने लहरतारा आये थे।वापसी में रात में पति-पत्नी पैदल ही लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर से घर जाने लगे।इसी समय बाइक सवार बदमाश उनका पर्स छीनकर फुलवरिया की तरफ भाग निकला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

खबर को शेयर करे