आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को बरेका, वाराणसी में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के तत्वाधान में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महानिरीक्षक एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री नुरुल होदा ने किया। इस भावपूर्ण अवसर पर पूरे भारत में इस वर्ष शहीद हुए 14 रेलवे सुरक्षा बल के वीर कर्मियों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
बैरक परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में रेल सुरक्षा बल की ओर से एक गरिमामयी परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सुरक्षा आयुक्त श्री मनोज कुमार गौतम, निरीक्षक के.के. सिंह, निरीक्षक प्रमोद लकड़ा, निरीक्षक रंजन कुमार, निरीक्षक डी.के. राय, निरीक्षक चेतराम मीणा, उप-निरीक्षक अनिल कुमार सहित सैकड़ों जवानों ने भाग लिया।
पुलिस स्मृति दिवस पर सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने देश, रेल एवं समाज की सुरक्षा में दिए गए शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित सलामी परेड ने पूरे कार्यक्रम को एक विशेष गरिमा प्रदान की और उपस्थित लोगों में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का भाव उत्पन्न किया।
श्री नुरुल होदा ने शहीद जवानों की बहादुरी को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत हमें हमेशा देश सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पण का संदेश देती रहेगी।