![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![1001033416](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/10/1001033416.jpg)
![1001033419](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/10/1001033419.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
आए दिन सैकड़ो की तादाद में मारवाड़ी हॉस्पिटल के सामने ठेला व्यवसायी, दो पहिया वाहन एवं फुटपाथ विक्रेता किए रहते हैं कब्जा
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)
प्रतिदिन मरीजों राहगीर एवं पर्यटकों को होती है कई प्रकार की समस्याएं
आखिरकार पुलिस प्रशासन में फुटपाथ विक्रेताओं को क्यों नहीं कस रही शिकंजा
पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम आती है अतिक्रमण हटाती है फिर उसी जगह फुटपाथ विक्रेता कब्जा कर लेते हैं
बड़े-बड़े दावे पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम करती है और इस दावे को फेल करते हैं फुटपाथ विक्रेता
जब इस संदर्भ में मारवाड़ी हिंदू अस्पताल की डॉक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि जब हम लोगों के द्वारा बोला जाता है कि आप लोग यहां पर अतिक्रमण मत कीजिए तो फुटपाथ विक्रेता हम लोगों से काफी बहस कर लेते हैं
यहां तक की मारने तक फुटपाथ विक्रेता धमकी देने लगते हैं
अतिक्रमण की वजह से मारवाड़ी हिंदू अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी कम हो गई है
डॉक्टर का कहना है कि हमारे यहां 1200-1300 मरीजों की संख्या हुआ करती थी लेकिन अतिक्रमण और ट्रैफिक समस्या के कारण मरीजों की संख्या कम हो गई है
जो अस्पताल के प्रति मरीजों में विश्वास था अब वह धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है इसका कारण अतिक्रमण और ट्रैफिक व्यवस्था है