बन्दरों ने ले ली मजदूर की जान

खबर को शेयर करे

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अन्नदाता क्षेत्र मठ, शकरकंद गली में कुछ मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। कल शाम के समय एक मजदूर मठ के चबूतरे पर बैठा था।

तभी बंदरों की उछल कूद से एक ईंट मजदूर के ऊपर गिर गई जिससे मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी दशाश्वमेध और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध ने मजदूर को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजवाया लेकिन दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान उस मजदूर की मृत्यु हो गई

पुलिस द्वारा मृतक मजदूर के शव को मोर्चरी हाउस में रखवा कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है

इसे भी पढ़े -  योगी सरकार ने पहले नक्सलवाद पर कसी नकेल,अब उद्योग धंधे से बन रही चंदौली की नई पहचान
Shiv murti
Shiv murti