RS Shivmurti

विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र नगर के पुरानी सब्जी मंडी के समीप बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। विवाहिता के मौत के बाद सुसराल पक्ष ने मायके पक्ष को सूचना नहीं दिया। ससुराल पक्ष के मुताबिक विवाहिता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

RS Shivmurti

उधर, मौत के बाद पहुंचे मायके वालों ने जानबूझकर मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मायके व ससुराल वालों के बीच तीखी झड़प भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दे कि पुरानी सब्जी मंडी निवासी शुभम केशरी की शादी करीब डेढ़ साल पहले ओबरा के खैरटिया निवासी आरती उम्र 32 वर्ष के साथ हुई थी। आरती तीन माह की गर्भवती थी। परिजनों के मुताबिक तीन-चार दिनों से आरती की तबीयत खराब थी। उल्टी-दस्त की शिकायत पर उसका नगर के निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था। इस दौरान बुधवार की सुबह आरती ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि सुसराल पक्ष वालों ने मायके पक्ष के लोगों को इसकी सुचना नहीं दिए।

किसी तरह सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। विवाहिता के पिता और भाई ने सुसराल पक्ष वालों पर शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करने का आरोप लगाया है। विवाहिता के पिता सुरेन्द्र केशरी ने बताया कि जब से लडक़ी की शादी किए थे तब से ही लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा था। अचानक पहले फोन आया कि लड़की बेहोश हो गई है उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। फ़िर कुछ देर बाद आया कि लड़की को घर ले आए है और जब हमलोग पहुंचे तो लड़की मृत हो चुकी थी। विवाहिता के पिता और भाई का आरोप है कि ससुराल वालों ने आरती की जान ली है। उनका व्यवहार उसके प्रति अच्छा नहीं था। इसे लेकर मौके पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प भी हुई थी। विवाहिता के भाई प्रद्युम्न केशरी ने पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए उनका कहना है कि सदर विधायक के फोन आने के बाद पुलिस हमारा मुक़दमा दर्ज नहीं कर रही है पुलिस द्वारा हमलोगों के साथ गाली गलौज कर भगा रही थी।वही घटना के सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन आज:

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya