RS Shivmurti

दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक ने किया काली पूजा की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 16 अक्टूबर: आगामी काली पूजा के मद्देनजर दशाश्वमेध क्षेत्र की एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदौलिया से लेकर जगमबाड़ी, मदनपुर और देवनाथपुर तक का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ समस्त चौकी इंचार्ज और उनके हमराही भी मौजूद थे।

RS Shivmurti

प्रज्ञा पाठक ने काली पूजा के आयोजन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नवसंग गोल्ड क्लब तक के सभी संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार रहने को कहा।

यह निरीक्षण काली पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसे भी पढ़े -  मछलीशहर में भाजपा-सपा की टक्कर
Jamuna college
Aditya