RS Shivmurti

शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति का सदस्यता अभियान

खबर को शेयर करे


विनय मिश्रा ।
मिर्ज़ामुराद । क्षेत्र के कछवा रोड स्थित बलवंती देवी इंटर कॉलेज में प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति ट्रस्ट द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि यह संगठन शिक्षकों द्वारा, शिक्षकों के लिए और शिक्षकों के सहयोग के उद्देश्य से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिनकी असामयिक मृत्यु हो जाती है। यह संगठन उन परिवारों के लिए उस समय सहारा बनता है जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रधानाचार्य सतीश कुमार पटेल, विवेक गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चिकित्सक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली हुआ मौत,
Jamuna college
Aditya