जज के साले से हो गयी AI के जरिये ठगी..

खबर को शेयर करे

दिल्ली: AI के ज़रिए आवाज बदलकर ठगी करने का एक और मामला आया सामने।

दिल्ली में Post Judicial Officer की आवाज़ बदलकर जज के साले से ट्रांसफर करवा लिए गए ₹1.58 लाख।

जज की आवाज़ में कहा मेरे परिचित का लखनऊ में एक्सीडेंट हुआ है, उन्हें पैसों की ज़रूरत है।

लखनऊ के हुसैनगंज थाने में दर्ज हुई FIR। इससे पहले शहर के गोमती नगर में दर्ज हुई थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आवाज़ बदलकर ठगी करने को लेकर FIR।

इसे भी पढ़े -  बीस दिनों के बाद डॉ. ओम शंकर ने खत्म किया आमरण अनशन
Shiv murti
Shiv murti