RS Shivmurti

राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता बिंद द्वारा चंदौली अस्पताल का निरीक्षण, बेटियों के जन्म पर मनाया कन्या जन्मोत्सव

खबर को शेयर करे

चंदौली: राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद ने पंडित कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय और मातृ शिशु विंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। साथ ही, अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुधार के निर्देश दिए।

RS Shivmurti

गीता बिंद ने विशेष रूप से अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर दिया और मातृ शिशु विंग के निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नवजात बच्चियों की माताओं से मुलाकात की और उनसे बच्चियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाने की अपील की। उन्होंने बेटियों और बेटों में भेदभाव न करने की सलाह दी और माताओं से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को भी समान अवसर, शिक्षा और स्वतंत्रता दें।

उन्होंने कहा कि बेटियों के सपनों को साकार करने में परिवार का सहयोग जरूरी है और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें जागरूक करना चाहिए। इसके बाद, गीता बिंद ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात बच्चियों के जन्म के उपलक्ष्य में “कन्या जन्मोत्सव” मनाया और इस अवसर पर केक काटा। साथ ही, बच्चियों की माताओं को सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और आवश्यक किट्स का वितरण भी किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई के राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में स्कूली बस चालकों की लापरवाही: जैपुरिया स्कूल बस का वीडियो वायरल, एआरटीओ की सख्त कार्रवाई
Jamuna college
Aditya