RS Shivmurti

उन्नयन संस्था ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को हस्त कला का दिया प्रशिक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी । सुंदरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में उन्नयन एक संकल्प संस्था द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के 25 बच्चों को फैब्रिक पेंटिंग और ग्लास पेंटिंग के बारे में जानकारी दी गई ।संस्था की अध्यक्ष भावना तिवारी ने बताया कि विद्यालय में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसके माध्यम से बच्चों को हस्त कला और योग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम में सचिव सरिता सिंह , उप सचिव राजेश्वरी जायसवाल , पल्लवी वत्सल तथा विद्यालय के शिक्षकग़ण शामिल रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए प्राइवेट टीचर्स सहायता समिति का सदस्यता अभियान
Jamuna college
Aditya