RS Shivmurti

मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम: पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

खबर को शेयर करे

मीरजापुर में दुर्गा पूजा के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” व जिलाधिकारी “प्रियंका निरंजन” ने थाना कछवां क्षेत्र के विसर्जन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम के दौरान मूर्ति विसर्जन को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सुनिश्चित किया कि विसर्जन स्थल पर कोई अप्रिय घटना न हो और प्रक्रिया शांति एवं सुरक्षा के साथ पूरी हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कछवां और कोतवाली देहात समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारी और कर्मचारी विसर्जन प्रक्रिया की निगरानी में जुटे रहे, जिससे कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए विसर्जन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया गया, जिससे मीरजापुर में दुर्गा पूजा का समापन बिना किसी रुकावट और असुविधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़े -  पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच एवम आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के संयुक्त अहवाहन
Jamuna college
Aditya