RS Shivmurti

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

खबर को शेयर करे

पश्चिम वाहिनी मां गंगा विश्वकर्मा मंदिर पर चल रहे भागवत कथा (लक्ष्मीनारायण यज्ञ) के चतुर्थ दिवस मे पं० करुणाकर उपाध्याय
व्यास जी ने प्रहलाद चरित्र, ग्राह और अज, राम और कृष्ण का जन्म, सूर्यवंश के विस्तार आदि विषयो पर भक्तो को कथा श्रवण कराया कथा के दौरान व्यास जी ने कहा हर घर मे एक प्रहलाद का जन्म होना चाहीए जिससे हम लोगों के अन्दर काम क्रोध मद् लोभ के रूप में जो हिरणाकश्यप बैठा है उसे भक्त प्रहलाद जैसे लोग ही खत्म कर सकते है प्रहलाद से भगवान ने कहा कि प्रहलाद आप जैसे भक्त जिस घर में तो उसकी इक्कीस पीढ़ियाँ तर जाती है कथा मे आगे ग्राह और गज के बारे में व्यासजी ने कहा हमारी स्थिति ग्राह और गज के जैसी है जब गज का बुरा वक्त आया तो उसके परिवार वाले उसे छोड़कर कर चले गये ठीक उसी तरह जब मगर रूपी मृत्यु हमारी पैर पकड़ती है तब अपने परिवार के लोग ही हमारा साथ छोड़ देते है तब भगवान को किसी न किसी रूप मे भक्तो के उध्दार के लिए आना पड़ता है गज के भक्ति से प्रसन्न भगवान ने पहले ग्राह उपर आशिर्वाद बनाया इसपर अज ने भगवान से कहा वाह प्रभु आपको हमने बुलाया और आपने हमसे पहले तो ग्राह का ही उध्दार कर दिया इसपर भगवान कहते है गज जो हमारा पैर पकड़ता है उसे मै बाद मे उबारता हूं और जो मेरे भक्तो का पैर पकड़ता है उसे मै पहले उबारता हूं ।
इस दौरान यज्ञ के महन्त बाबा विजयानन्द जी महाराज,सोनू पाण्डेय, गिरधारी पाण्डेय,नितिश पाण्डेय,दुक्खु विश्वकर्मा,राजेश विश्वकर्मा,सन्तोष विश्वकर्मा,गोविंद विश्वकर्मा,भरत फर्निचर मुगलसराय, महेंद्र,राजकुमार आदि समस्त विश्वकर्मा समाज के साथ अन्य क्षेत्रीय के भक्तगण भी मौजूद रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चंदौली में स्कूली बस चालकों की लापरवाही: जैपुरिया स्कूल बस का वीडियो वायरल, एआरटीओ की सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट अवधेश राय धीना चंदौली

Jamuna college
Aditya