RS Shivmurti

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान हुई मौत

खबर को शेयर करे

रोहनिया।बैरवन मोहन सराय स्थित जीटी रोड के सर्विस रोड पर सैयद बाबा मजार के पास रविवार की रात में लगभग 8 बजे तेज रफ्तार से जा रही डंपर ने सामने जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी थी जिसके दौरान ऑटो चालक मुलायम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी इलाज के लिए रोहनिया पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहा पर इलाज के दौरान सोमवार की भोर में लगभग 4 बजे गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक मुलायम यादव की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आटो चालक मुलायम यादव अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। मृतक को एक पुत्री व दो पुत्र आशीष यादव एवं शिवपूजन यादव है । घटना की सूचना पाकर परिवार वालों के साथ-साथ पत्नी राधिका देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के माता और पिता दोनों का विगत कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो चुका है।ऑटो चालक मुलायम यादव की मौत होने की खबर मिलने पर मोहन सराय चौराहा स्थित ऑटो स्टैंड पर आटो चालकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी और माहौल गमगीन हो गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कांग्रेस की वही दशा होगी जो धारा 370 और 35ए की हुई : सीएम योगी
Jamuna college
Aditya