RS Shivmurti

विजय दशमी पर्व पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा ने किया यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 12 अक्टूबर 2024: विजय दशमी के पावन अवसर पर वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने बीएलडब्लू (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) परिसर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम और विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में स्थापित पंडालों, प्रतिमा विसर्जन यात्रा, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

RS Shivmurti

डॉ. चन्नप्पा ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें, साथ ही भीड़ प्रबंधन और यातायात सुगमता का ध्यान रखें। उन्होंने अतिक्रमण अभियान को सख्ती से लागू करने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर भी जोर दिया। इस दौरान संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहें।

इसके अलावा, डॉ. चन्नप्पा ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रूप से प्रमुख मार्गों और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़े -  जनपद सोनभद्र: डबल मर्डर केस का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya