RS Shivmurti

वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मंडल के सभी को विजयादशमी की दी ढेर सारी शुभकामनाएं

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मंडलायुक्त ने कहा कि-विजयदशमी जो असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत है यह हमें सिखाता है कि अपने अंदर की बुराई को समाप्त करें । अच्छाइयों को विजई बनाएं एक अच्छे नागरिक के रूप में हम समाज में भाईचारा सौहार्द फैलाएं और आपस में सभी लोग मिलजुल कर हमारे उत्तर प्रदेश को और राष्ट्र को आगे बढ़ाएं। जो हमारा समाज है उनमें आपस की भाईचारे की भावना को बलवती करें और उसके माध्यम से देश का विकास कर सकें ।इन त्योहारों पर और आने वाले त्योहारों पर जिसमें दीपावली, भैयादूज और उनसे संबंधित त्यौहार हैं उनकी भी अग्रिम शुभकामनाएं दी। हर्षोल्लास से हमारे मंडल में त्यौहार मनाया जाए हमारे मंडल में ज्यादा से ज्यादा विकास हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आर्थिक, मानसिक आध्यात्मिक इसका लाभ मिले

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक शातिर चोर व दो सह अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सोना (कीमती पच्चीस लाख) बरामद
Jamuna college
Aditya