RS Shivmurti

जय माता दी की उद्घोष के साथ दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

खबर को शेयर करे

सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित भव्य भंडारे का हुआ आयोजन।

RS Shivmurti

शक्तिनगर , सोनभद्र ।

जय माता दी और मां दुर्गा के जयकारों से उर्जांचल में स्थित मां दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति की ऐसी बयार बही की समूचा क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। महानवमी के पूर्व संध्या पर अंबेडकर नगर स्थित दुर्गा पूजा मंडप में गांव के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भक्ति में गानों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत शानदार कार्यक्रम को देखने के लिए भक्तों का तांता उमड़ पड़ा।

शारदीय नवरात्र में मां भगवती के नौ रूपों पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंधमाता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और नौवीं सिद्धिदात्री की उपासना व पूजा विद्वान पंडित विनोद उपाध्याय के मंत्रोंच्चारण से विधिवत भक्तों ने की और माता रानी जगदंबा भवानी के इन नौ रूपों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए माता रानी से सभीके के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की मंगल कामना किया।

महानवमी के दिन आरती व हवन उपरांत भक्तों के लिए महाप्रसाद के रूप में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का सेवन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।

अंबेडकर नगर दुर्गा पूजा मंडप में ग्रामीणों सहित विभिन्न समाजसेवियों ने मां दुर्गा की उपासना की और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्वान पंडित विनोद उपाध्याय के मंत्रोच्चारण से मुख्य यजमान सपत्नीक श्यामदयाल पटेल ने माता के सभी नौ रूपों की विधवत उपासना की।

इसे भी पढ़े -  Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics | गणेश जी की आरती लिरिक्स
Jamuna college
Aditya